MyMandir hindu calendar, festivals date time

mymandir hindu festivals, hindu panchang and muhurat, online hindu calendar and bengali calendar.

Thursday, June 29, 2017

२०२३ गणेश चतुर्थी पूजा तारीख, भारतीय समय अनुसार

गणेश चतुर्थी भारतवर्ष में अत्यधिक हर्ष और उल्लास से मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक है।

इस साल गणेश चतुर्थी पूजा तारीख :

१९ सितम्बर २०२३
मंगलवार

गणेश चतुर्थी, भगवान श्री गणेश जी के पूजा के दिन के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस त्योहार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है परन्तु पुरे भारत में भी इस त्योहार को उतने ही हर्ष-उल्लास में मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के चौथे दिन से यह त्योहार चालू होता है। गणेश चतुर्थी १० दिनों तक मनाया जाता है। इन १० दिनों में भगवान गणेश जी का पूजा अर्चना किया जाता है।