छठ पूजा क्या है ? कैसे मानते है ? छठ पुजा का महत्व क्या है ? आइए जान लेते है छठ पूजा के संदर्भ में कुछ रोचक तथ्य और जन लेते है छठ पूजा का भारतवर्ष में प्रमुखता का कारण। और जान लेते है की छठ पूजा हिन्दू त्योहारों का सबसे कठोर अनुष्ठान वाला त्योहार क्यों है।
छठ पूजा एक पौराणिक हिन्दू वैदिक त्योहार है जो भारतवर्ष में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। वैसे तो यह त्योहार सम्पूर्ण भारतवर्ष मे मनाया जाता है पर भारत के कुछ राज्यों में छठ पूजा अत्यधिक धूमधाम से अनुष्ठान के साथ मनाया जाता है। भारत के बिहार, उत्तरप्रदेश तथा झारखंड के साथ साथ नेपाल मे भी छठ पूजा का प्रभाव अधिक पाया जाता है। छठ पूजा मुख्य रूप से सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा देवी के पूजा अर्चना लिए जाना जाता है। इस में कोई मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है। छठ पूजा चार दिनों तक मनाए जाते है जो मुख्य रूप से किसी नदी के किनारे पर अनुष्ठान के साथ है। छठ पूजा में भक्त कठोर उपवास रखते है तथा नदी में पवित्र स्नान करते है और भगवान सूर्य देव की पूजा करने के लिए काफी समय तक पानी मे खड़े रहते है और सूर्य देव को तरह तरह के प्रसाद अर्पण करते है। यह एक हिन्दू त्योहार है पर कुछ मुसलमान भक्त भी इस त्योहार को मानते है और इसमें शामिल भी होते है।
छठ पूजा एक प्राचीन त्योहार है, इस त्योहार को हर साल दो बार मनाया जाता है, एक बार गर्मियों के समय में और एक बार सर्दियों में। सर्दियों में छठ पूजा आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर के महीनों मे आता है ओर यह दिवाली के 6 वें दिन मनाया जाता है। गर्मियों मे छठ पूजा होली त्योहार के कुछ दिनों के बाद मनाया जाता है और इस छठ पूजा को चैती छठ पूजा के नाम से जाना जाता है।
हिन्दू धर्म के बाकी प्रमुख त्योहारों की तुलना में छठ पूजा काफी कठोर है ओर इसकी मान्यता भी काफी ऊँची है। छठ पूजा में कई अनुष्ठान शामिल है और इस पूजा में उपवास रखने वाला जब तक सभी अनुष्ठान समाप्त न हो जाए तब तक पानी भी नहीं सकता। इस पूजा के सभी अनुष्ठान दिन के उजाले में ओर नदी किनारे पर होता है और काफी लंबे समय तक यह पूजा होता है, इस दौरान सूरज की तेज धूप का सामना भी करना पड़ता है ओर नदी में स्नान करके और उसी पानी मे खड़े होकर सारा अनुष्ठान करना पड़ता है। यह प्रक्रिया अन्य त्योहारों की तुलना में काफी सख्त है। पूजा के दौरान सूर्य देव को प्रसाद चड़ाया जाता है और उपवास रखे हुये भक्तों के लिए बनने वाले प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में बनाया जाता है। छठ पूजा में तरह तरह के लोकगीत गया जाता है जो इस त्योहार को ओर भी सुंदर बना देते है।
इस एप में आपको मिलेगा छठ पूजा के हिन्दी शुभकामनाओं के शानदार स्टेटस व फोटो जो आप अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते है। अगर आपको यह अच्छा लगे तो छठी मैया के नाम से सभी को शेयर करें। छठी मैया आप पर व आपके परिवार पर सदेब कृपा वरसाते रहे। आपको व आपके परिवार को हमारी ओर से छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनायें।


📂 इस साल छठ पूजा के तारीख व समय यहाँ देखे →
हिन्दू धर्म के बाकी प्रमुख त्योहारों की तुलना में छठ पूजा काफी कठोर है ओर इसकी मान्यता भी काफी ऊँची है। छठ पूजा में कई अनुष्ठान शामिल है और इस पूजा में उपवास रखने वाला जब तक सभी अनुष्ठान समाप्त न हो जाए तब तक पानी भी नहीं सकता। इस पूजा के सभी अनुष्ठान दिन के उजाले में ओर नदी किनारे पर होता है और काफी लंबे समय तक यह पूजा होता है, इस दौरान सूरज की तेज धूप का सामना भी करना पड़ता है ओर नदी में स्नान करके और उसी पानी मे खड़े होकर सारा अनुष्ठान करना पड़ता है। यह प्रक्रिया अन्य त्योहारों की तुलना में काफी सख्त है। पूजा के दौरान सूर्य देव को प्रसाद चड़ाया जाता है और उपवास रखे हुये भक्तों के लिए बनने वाले प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में बनाया जाता है। छठ पूजा में तरह तरह के लोकगीत गया जाता है जो इस त्योहार को ओर भी सुंदर बना देते है।
इस एप में आपको मिलेगा छठ पूजा के हिन्दी शुभकामनाओं के शानदार स्टेटस व फोटो जो आप अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते है। अगर आपको यह अच्छा लगे तो छठी मैया के नाम से सभी को शेयर करें। छठी मैया आप पर व आपके परिवार पर सदेब कृपा वरसाते रहे। आपको व आपके परिवार को हमारी ओर से छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनायें।
